टीएमसी घुसपैठ कराने और उन्हें बसाने में मदद कर रही है: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

WhatsApp Channel Join Now
टीएमसी घुसपैठ कराने और उन्हें बसाने में मदद कर रही है: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव


कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने के मौके पर कोलकाता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर घुसपैठियों को राज्य में बसाने में मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न केवल विदेशी नागरिकों की पहचान और निर्वासन में केंद्र की मदद नहीं कर रही बल्कि टीएमसी उन्हें इस देश का नागरिक बनाने की दिशा में काम कर रही है।

यादव ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2011 में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से महिलाओं पर हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। उन्होंने मुर्शिदाबाद, मालदा और सन्देशखाली जैसे इलाकों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन स्थानों पर महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुए हैं, वह राष्ट्रीय शर्म का विषय है और दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला मुख्यमंत्री की सरकार ने इन घटनाओं पर आंखें मूंद लीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, बंगाल में ऐसा कोई महीना नहीं गुजरता जब महिलाओं पर हमले की घटनाएं सामने न आएं। जब मुर्शिदाबाद में लोगों के घर जलाए जा रहे थे और महिलाओं व बच्चों को निशाना बनाया जा रहा था, तब राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा और राज्य में हालात सामान्य करने व लोगों को सुरक्षा देने के लिए कदम उठाने पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story