भूपेन्द्र यादव का केजरीवाल पर निशाना, पूछा- पंजाब को दिए गए करोड़ों रुपये कहां गए?

WhatsApp Channel Join Now
भूपेन्द्र यादव का केजरीवाल पर निशाना, पूछा- पंजाब को दिए गए करोड़ों रुपये कहां गए?


नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। भूपेन्द्र यादव ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को प्रदूषण की रोकथाम के लिए दी गई राशि का ब्योरा देते हुए केजरीवाल से पूछा कि सारा पैसा कहां गया।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भूपेन्द्र यादव ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा कि साल 2018 के बाद से केंद्र ने फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद के लिए पंजाब को 1,426.41 करोड़ रुपये दिए। प्रदूषण तो कम हुआ नहीं तो वो सारा पैसा कहां गया? उल्लेखनीय है कि राजधानी में पिछले एक हफ्ते से प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। इसके दिल्ली सरकार केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है कि वहां से फंड नहीं मिला। वहीं, केंद्र सरकार ने पिछले पांच साल के आंकड़े जारी करते हुए दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story