भूपति राजू श्रीनिवास ने इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला
नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.) । भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया।
आज मंगलवार को पदभार संभालने पहुंचे भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा का इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वागत किया। इसके पहले
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भी मंत्री का स्वागत किया। भूपति राजू आंध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।