वायनाड में बाघ और हाथी के हमलों में मारे गए लोगों के घर पहुंचे भूपेन्द्र यादव, परिजनों की दी सांत्वना

वायनाड में बाघ और हाथी के हमलों में मारे गए लोगों के घर पहुंचे भूपेन्द्र यादव, परिजनों की दी सांत्वना
WhatsApp Channel Join Now
वायनाड में बाघ और हाथी के हमलों में मारे गए लोगों के घर पहुंचे भूपेन्द्र यादव, परिजनों की दी सांत्वना


नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तनमंत्री भूपेन्द्र यादव ने केरल के वायनाड में बाघ और हाथी के हमलों में मारे गए लोगों के घर पहुंचे। बेंगलुरु से सीधे वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीयमंत्री यादव ने पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना दी।

यादव ने कहा कि क्षेत्र में मानव-पशु संघर्ष बड़ी समस्या है। सरकार ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और वैज्ञानिकों को राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से हर संभव सहायता प्रदान करेगी। इस समस्या का समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा इस समस्या से दो राज्य कर्नाटक और केरल प्रभावित हैं। दोनों राज्यों के संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।

यादव ने कहा कि वह आज स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और मानव जीवन समान रूप से महत्वपूर्ण है। उनकी रक्षा की जानी चाहिए। जानवर दया के पात्र हैं लेकिन नई तकनीक की मदद से मानव जीवन को बचाया जाना जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story