चौ. चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर शाह ने जताई खुशी

चौ. चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर शाह ने जताई खुशी
WhatsApp Channel Join Now
चौ. चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर शाह ने जताई खुशी


नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की है।

शाह ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए। चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने अपने निर्णयों से पूरे देश को यह बताया कि किसान का बेटा देश के भरण-पोषण से लेकर नीतिगत निर्णय भी ले सकता है। चौधरी साहब के सम्मान के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों और मेहनतकश लोगों को सम्मानित करने के लिए वह प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।

शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देना उस महान राजनेता को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास को एक प्रतिष्ठित दृष्टि, बुद्धि और राजनीतिक कौशल के साथ आकार दिया है। हमारी अर्थव्यवस्था को सबसे अशांत समय से सुरक्षित रूप से समावेशी प्रगति के युग में ले जाने में पीवी नरसिम्हा राव के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

शाह ने कहा कि हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन ने भारत के प्रगति की नींव रखी थी। ऐसे महापुरुष के प्रति देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने अपने वैज्ञानिक प्रतिभा से देश के खाद्य संकट को दूर किया था। ऐसे व्यक्तित्व को भारत रत्न से सम्मानित करना एक ऐतिहासिक कार्य है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story