भारत का विकास सिर्फ सरकार की महत्वाकांक्षा से नहीं बल्कि नागरिकों के विश्वास से हो सकता है: अमित शाह

भारत का विकास सिर्फ सरकार की महत्वाकांक्षा से नहीं बल्कि नागरिकों के विश्वास से हो सकता है: अमित शाह
WhatsApp Channel Join Now
भारत का विकास सिर्फ सरकार की महत्वाकांक्षा से नहीं बल्कि नागरिकों के विश्वास से हो सकता है: अमित शाह


मुंबई, 06 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मुंबई में कहा कि भारत का विकास सिर्फ सरकार की महत्वाकांक्षा से नहीं बल्कि नागरिकों के विश्वास से हो सकता है। इस दिशा में मोदी सरकार तेजी से काम कर रही है।

अमित शाह आज मुंबई में आईजीएफ वार्षिक निवेश शिखर सम्मेलन - एनएक्सटी 10 की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आने वाले महीनों में चुनाव होंगे। भारत में आने वाले चुनाव अगले 25 वर्षों का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया है और उसी बुनियाद पर अगले 5 साल तय करेंगे कि आजादी के शताब्दी वर्ष यानी 2047 में भारत कहां होगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और गरीबों के कल्याण, लोगों के कल्याण, परंपरा और प्रौद्योगिकी के बीच तालमेल स्थापित करने के साथ-साथ लोकतंत्र और सुरक्षा की गारंटी का उत्सव है।

मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 50 से ज्यादा क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। पूरी दुनिया ने माना है कि इन फैसलों से भारत की दिशा और दशा बदल गई है। 2016 में नोटबंदी से भ्रष्टाचार और जाली नोटों पर लगाम लगी। 2017 में सरकार ने जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू किया, एनपीए यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स की समस्या को हल करने के लिए बड़े फैसले लिए, जन-धन-आधार-मोबाइल के रूप में डिजिटल लेनदेन का दायरा हर व्यक्ति तक बढ़ाया।

अमित शाह ने कहा कि भारत ने सर्जिकल और एरियल स्ट्राइक के जरिए पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारतीय सेना और उसकी सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकता है।

शाह ने कहा कि मोदी ने राजपथ को कर्तव्य पथ में बदलने का काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों, वामपंथी नक्सलियों और सशस्त्र विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई करके देश में शांति स्थापित करने का काम किया। देश में तीन संवेदनशील क्षेत्र हुआ करते थे, हॉटस्पॉट- उत्तर-पूर्व, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र और कश्मीर। आज, इन तीनों स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियां 72 प्रतिशत से अधिक कम हो गई हैं और 10,000 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। शाह ने कहा, ''उन्होंने (आतंकियों) हथियार डाल दिए और मुख्यधारा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और इससे बहुत बड़ा अंतर आया है।''

शाह ने कहा, मोदीजी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर अविकसित देश से विकसित होकर उभरा है और मोदीजी ने एक मूक प्रधानमंत्री से एक ऊर्जावान प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया है। नरेन्द्र मोदी के रूप में हमें एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री मिला है, जिसमें दूरदर्शिता के साथ-साथ युग परिवर्तन की क्षमता भी है। मोदी सरकार ने युवाओं को निवेश, इनोवेशन और विचारों के लिए मंच उपलब्ध कराकर अपने साथ जोड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story