एचएसपी का एसडीएफ में विलय, भाईचुंग भोटिया भी एसडीएफ में शामिल
गंगटोक, 23 नवंबर (हि.स.)। हाम्रो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के अध्यक्ष भाईचुंग भोटिया सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) में शामिल हो गए हैं। उन्हाेंने अपनी पार्टी एचएसपी का एसडीएफ पार्टी में विलय करने की भी घोषणा कर दी है।
दक्षिण सिक्किम के रावांग में गुरुवार को आयोजित एसडीएफ पार्टी के एक कार्यक्रम में भाईचुंग भोटिया आधिकारिक तौर पर एसडीएफ पार्टी में शामिल हो गए। साथ ही भोटिया की ’हाम्रो सिक्किम पार्टी’ का भी एसडीएफ में विलय कर दिया गया। एसडीएफ पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने भोटिया को एसडीएफ पार्टी का झंडा सौंपा और उनका पार्टी में स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भोटिया ने मई 2018 में हाम्रो सिक्किम पार्टी की स्थापना की थी। उन्होंने तत्कालीन सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार के खिलाफ यह पार्टी खोली थी, अब वह उसी पार्टी में शामिल हो गये। कुछ समय पहले उनकी पार्टी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीना बस्नेत भी एसडीएफ पार्टी में शामिल हो गई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।