Bhai Dooj 2025: लास्ट मिनट पर बहन के लिए खरीदें ये गिफ्ट्स, कम पैसों में हो जाएगा काम

WhatsApp Channel Join Now

 भाई बहन का रिश्ता बेहद अट्टू होता है. भाई-बहन चाहे जितना भी नोक-झोंक कर लें लेकिन एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. यही वजह है की भारतीय संस्कृति में इस खास रिश्ते के लिए भी त्योहार मनाए जाते हैं. इसी में से एक है भाई दूज है का पर्व….ये खास दिन भाई-बहन का रिश्ते को और भी मजबूत करता है. बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन का देता है. साथ ही गिफ्ट देकर अपना प्यार जाहिर करता है.लेकिन कई बार बिजी शेड्यूल होने की वजह से गिफ्ट लेने का समय नहीं मिल पाता है. अगर आप भी उन भाइयों में से हैं जिन्हें लास्ट मिनट पर गिफ्ट खरीदने की टेंशन हो रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हर साल की तरह इस बार भी बाजार और ऑनलाइन स्टोर्स पर कई ऐसे शानदार लेकिन बजट-फ्रेंडली ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो आपकी बहन को खुश करने के लिए काफी हैं.

Flower Bouquet

फूलों का गुलदस्ता खरीदें
लास्ट मिनट पर अगर आप भी अपनी बहन के लिए कुछ नहीं खरीद पाए हैं तो रास्ते से फूलों का गुलदस्ता बना सकते हैं. इसमें एक प्यारा सा लेटर रखें, जिसमें अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं. अपनी फूल सी बहन को फूल देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आप अपने बजट के मुताबिक, बुके ले सकते हैं.

स्किनकेयर प्रोडक्ट्स
लड़कियों को अपनी स्किन काफी ख्याल होता है. ऐसे में आप लास्ट मोमेंट पर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ले सकते हैं. ये आपको 10 मिनट ग्रोसरी एप से आराम से मिल जाएंगे. आप इसमें अपनी बहन का फेवरेट फेस वॉश, नाइट क्रीम या फिर सीरम ले सकते हैं. कम पैसों में आपका काम भी हो जाएगा और बहन को ये गिफ्ट पसंद भी आएगा.

Hand Made Letter

हैंडमेड कार्ड बनाएं
खुद के हाथों से बना गिफ्ट में एक अलग ही एहसास छिपा होता है. ऐसे में अगर आप गिफ्ट लेना भूल गए हैं तो घर पर ही हैंडमेड कार्ड बना सकते हैं. आप बस एक मोटा पेपर लें और उसे फोल्ड करें. उस पर अपनी बहन के लिए अपनी फिलिंग लिखें और बताएं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी अहम है. ये गिफ्ट देखकर वो इमोशनल जरूर हो जाएगी.

स्पेशल डिश बनाएं
अगर आपको कुकिंग आती है तो अपनी बहन को बिना गिफ्ट दिए भी खुश कर सकते हैं. अपनी बहन के लिए उसकी कोई फेवरेट डिश बनाकर उसे सरप्राइज करें. ये गिफ्ट उसके लिए सबसे खास होगा.

Share this story