बेंजामिन एल. ट्लुमटिया संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला

बेंजामिन एल. ट्लुमटिया संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला
WhatsApp Channel Join Now
बेंजामिन एल. ट्लुमटिया संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला


नई दिल्ली , 7 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने बेंजामिन एल. ट्लुमटिया को मणिपुर और मिजोरम के लिए संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने गुरुवार काे कार्यभार संभाल लिया। नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के द्वारा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) के प्रावधानों के अनुसार ट्लुमटिया को मिजोरम की ओर से पांच साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

ट्लुमटिया के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस और बी.टेक की डिग्री है। इससे पहले वह मार्च 2022 से मिजोरम के बिजली और ऊर्जा विभाग में अधीक्षण अभियंता (वाणिज्यिक) के रूप में कार्यरत थे। नवंबर 2014 से मार्च 2022 तक मिजोरम में बिजली और बिजली विभाग में वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्य कर चुके हैं। वह नवंबर 2009 से नवंबर 2014 तक कार्यकारी अभियंता और 2003 से नवंबर 2009 तक परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story