कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते बलिदान हुए बंगाल के झंटू अली शेख, परिजनों से मिले विधायक

WhatsApp Channel Join Now

सेना के छह पैरा यूनिट के कमांडो थे झंटू, घाटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए शहीद

कोलकाता, 23 अप्रैल (हि.स.) । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले के पाथरघाटा गांव निवासी सेना के कमांडो हवलदार झंटू अली शेख वीरगति को प्राप्त हो गए। सेना की विशेष बल इकाई छह पैरा में तैनात झंटू अली डुडू-बसंतगढ़ क्षेत्र में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदान हुए। तृणमूल विधायक तपस कुमार साहा बलिदान देने वाले जवान के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

सेना के जवान का बलिदान होने की जैसे ही जानकारी मिली तो गांव पाथरघाटा में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने इस वीर सपूत को याद किया। एक स्थानीय बुजुर्ग ने कहा कि उसे बचपन से ही सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना था। आज वह उस सपने को निभाते हुए देश के लिए बलिदान हुआ है।

उधर भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा व्हाइट नाइट कोर और समस्त सैन्य बल हवलदार झंटू अली शेख को नमन करते हैं, जिन्होंने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और समर्पण हमेशा याद किए जाएंगे। हम इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं।

अली शेख तीन भाई थे। उनके बड़े भाई रफीकुर शेख भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और फिलहाल कश्मीर में ही तैनात हैं। वही सबसे पहले इस दुखद समाचार से अवगत हुए और गुरुवार सुबह उन्होंने ही परिवार को यह जानकारी दी। शहीद की पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है जो कि आगरा में रहते हैं। बच्चे अभी छोटे हैं। छुट्टियों में वह गांव आते थे। बेटे के बलिदान की खबर मिलते ही उनके माता-पिता सदमे हैं और उनकी हालत भी अब चिंता जनक है।

अली शेख के चचेरे भाई नाज़िम शेख ने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। वे किसी मज़हब से नहीं होते। मेरा भाई मुसलमान थे, फिर भी आतंकियों ने उसे मारा। देश के लिए बलिदान देने वाले का धर्म नहीं पूछा जाता। वह हमारी शान थे। पाथरघाटा गांव में जवान के घर पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ रही है। गांव के लोगों का कहना हैं कि वह सिर्फ पाथरघाटा के ही नहीं, पूरे देश के बेटे थे। उन्होंने देश की रक्षा करते हुए जान दी है। वह हमारे हीरो हैं।

राजनीतिक नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दीं। कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पाथरघाटा गांव के वीर सपूत हवलदार झंटू अली शेख को नमन, जो कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए। उनकी शहादत को बंगाल कभी नहीं भूलेगा। तृणमूल कांग्रेस की ओर से पोस्ट किया गया कि हवलदार ने देश के लिए जो बलिदान दिया, वह अनमोल है। उनकी बहादुरी, निःस्वार्थ सेवा और देशप्रेम को हम सलाम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story