(अपडेट) बेमेतरा जिले में कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) बेमेतरा जिले में कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत


बेमेतरा, 27 जुलाई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई।

नवागढ़ के तहसीलदार विनोद बंजारे ने बताया कि मोटर पंप निकालने आत्माराम साहू (उम्र 55 साल) कुआं के अंदर नीचे उतरा। कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर कुआं में ही गिर गया। आत्माराम साहू को बचाने के लिए गांव के 2 अन्य लोग रामकुमार ध्रुव 45 वर्ष और राकेश साहू 25 वर्ष भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे। यह दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए। तीनों लोगों की कुएं के अंदर ही मौत हो गई ।

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह नवागढ़ थाना की पुलिस टीम और नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे सहित पुलिस की टीम सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची । पुलिस तीनों के शव बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।तहसीलदार ने परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story