मोदी के दस साल का कार्यकाल तो ट्रेलर, पूरी फिल्म चार जून के बाद दिखाई जाएगी : केशव प्रसाद मौर्य
हजारीबाग, 18 मई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दस साल का कार्यकाल तो ट्रेलर है पूरी फिल्म तो चार जून के बाद दिखाई जाएगी। मैं यहां कमल खिलाने भर नहीं आया हूं। विरोधियों की जमानत जब्त कराने आया हूं। भारत का प्रधानमंत्री गरीबों का हितैषी है और आजाद भारत के आज तक के इतिहास में अभी तक ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं हुआ है, जो 18 घंटे से अधिक गरीबों के लिए, किसानों के लिए, मजदूर के लिए, दलित, आदिवासी, पिछड़ों के लिए दिन-रात काम करता है। केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को भाजपा के हजारीबाग लोकसभा चुनाव प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में विशाल जन सभा काे संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विरोधी दल के भ्रष्टाचारी नेताओं ने एक ठग बंधन बनाया है केवल इसलिए ताकि वह गरीबों के मसीहा एक गरीब मां-बाप का बेटा को प्रधानमंत्री के कुर्सी से हटा सके। लेकिन मैं विरोधियों से कहना चाहूंगा कि तुम मोदी को हटाने की योजना बनाते रहो उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री वाली जनता उनके समर्थन में खड़ी है । यह जो इंडी गठबंधन और कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं के घर से पैसे मिल रहे हैं इन सभी पैसों का उपयोग गरीबों की भलाई में लगाया जाएगा। देश को सेवक चाहिए शोषण और भ्रष्टाचार करने वाला नहीं । आप सभी जनता के आशीर्वाद से गरीब मां-बाप का बेटा एक ओबीसी समाज से आने वाला व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है और उन्होंने वादा किया है कि 4 जून के बाद तीन करोड़ गरीबों का घर और बनाया जाएगा और अगले पांच सालों तक मुफ्त में अनाज भी दिया जाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि पिछले 70 सालों में गरीबों का हक खाने वाली भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी को मौका नहीं देगी ।आज 56 इंच के सीने वाला देश की रक्षा कर रहा है और इसलिए दुश्मन पड़ोसी देश भी भारत से डर रहे हैं। विरोधी अफवाह फैला रहे हैं कि प्रधानमंत्री संविधान को बदल देंगे सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा है कि बाबा साहब अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान ही हमारे लिए धर्म ग्रंथ है और हम संविधान के साथ कोई बदलाव नहीं करेंगे ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का फार्मूला है देश के खजाने पर पहला हक मुसलमान का है जबकि मोदी का फार्मूला है देश के खजाने पर पहला हक देश के गरीबों का है । कमल फूल पर लक्ष्मी जी विराजमान होती है इसलिए दो नंबर पर बटन दबाना है और देश में खुशहाली लाना है ।मोदी मोदी जी ने आप लोग से एक निवेदन किया है कि जितना वोट 2019 में सभी भूतों पर दिए हैं उसमें 370 वोट और बढ़ाना है । आपका एक कमल का बटन दबाने पर कई आतंकवादी कब्रिस्तान में नजर आएंगे, पीओके भी भारत में आएगा , देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड भी लागू होगा , और गरीबों के जीवन से दुख भी दूर होगा ।
20 तारीख को जाना है सब कुछ भूल बस याद रखना है कमल का फूल: उन्होंने कहा कि आपका प्रत्याशी केवल मनीष जायसवाल ही नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी भी है इसलिए 20 तारीख को वोट देने से मैं दो नंबर पर कमल के छाप पर बटन दबाना है और मनीष जायसवाल को संसद एवं मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
हिंदुस्थान समाचार/राहुल/ वंदना/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।