महाराष्ट्र के बीड जिले में कार और कंटेनर की टक्कर, चार लोगों की मौत
मुंबई, 22 सितंबर (हि. स.)। बीड जिले में अंबाजोगाई-लातूर रोड पर नंदगांव पाटी के पास रविवार सुबह एक स्विफ्ट कार और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची वर्दापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबेजोगाई के शासकीय अस्पताल भेजा है।
पुलिस के अनुसार आज तड़के जगलपुर से चार लोग स्विफ्ट कार से औरंगाबाद जा रहे थे। उनकी कार नंदगांव पाटी के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। इससे कार कंटेनर के नीचे घुस गई और कार में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वर्दापुर पुलिस स्टेशन के एपीआई ससाने ने बताया कि कार में सफर करने वाले सभी चार लोग जगलपुर के थे, लेकिन अभी तक उनके नाम नहीं बता चल सके हैं। पुलिस इस घटना की गहन छानबीन कर रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।