बस्तर के 18 मजदूर तेलंगाना व कर्नाटक में बंधक
जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के नक्सल प्रभावित कोलेंग और मुंडागढ़ इलाके के 18 ग्रामीण तेलंगाना और कर्नाटक में बंधक बनाए गए हैं। इसकी सूचना बंधक बनाये गये सोमडू मरकाम ने अपने परिजनों को दी है। बंधक बनाये गये सोमडू मरकाम ने बताया कि वे तीन महीने पहले काम के सिलसिले में एक एजेंट के जरिए वहां गए थे।
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में करीब 13 लोग और हैदराबाद में पांच लोग बंधक बनाए गए हैं। यहां अब ठेकेदार इन्हें न पैसे दे रहा है और न ही वापस लौटने दे रहा है। हैदराबाद के मजदूरों की स्थिति तो और भी खराब है। यहां उनसे मारपीट और मोबाइल भी छीन लेने की बात कही जा रही है। बंधक ग्रामीण अब वापसी के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग से ग्रामीण मजदूर बड़ी संख्या में मजदूरी के लिए विभिन्न प्रदेशाें में जाते हैं, वहां से अक्सर मजदूरों को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलती रहती है। बस्तर संभाग के सातों जिलों के प्रशासन द्वारा ऐसे बंधक मजदूरों की वापसी के लिए अभियान चलाया जाता रहा है, वहीं इनकी बकाया मजदूरी भी दिलाने का प्रयास करती है।
लेबर इंस्पेक्टर नमिता जॉन ने बताया कि दरभा के कोलेंग व मुंडागढ़ के लगभग 18 ग्रामीणों के फंसे होने की जानकारी मिली हैं। प्रशासन उनकी वापसी के लिए प्रयास कर रहा है। इस संबंध में बस्तर के एक ग्रामीण बंधक से बात भी हुई थी और कर्नाटक के ठेकेदार को उचित निर्देश भी दिया गया है। उन्हें जल्द बस्तर वापस लाने के लिए प्रशासन उचित कदम उठाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।