गर्मियों में भी हरा भरा रहेगा तुलसी का पौधा, बस आजमाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

m
WhatsApp Channel Join Now

तुलसी का पौधा भारतीय घरों में न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि ये औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. आयुर्वेद में तुलसी को “जड़ी-बूटियों की रानी” कहा जाता है। क्योंकि ये कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसे घर में लगाने से इंवार्मेट प्योर होता है, पॉजिटिव एनर्जी ऊर्जा बढ़ती है और सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में तुलसी का पौधा जल्दी मुरझाने लगता है। तेज धूप, पानी की कमी और बढ़ते तापमान के कारण इसके पत्ते पीले पड़ जाते हैं और कभी-कभी पूरा पौधा ही सूखने लगता है। 

अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में भी आपका तुलसी का पौधा हरा-भरा और स्वस्थ बना रहे, तो आपको कुछ खास देखभाल की जरूरत होगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और असरदार टिप्स बताएंगे, जिससे आप गर्मी के मौसम में भी अपने तुलसी के पौधे को हेल्दी और हरा-भरा रख सकते हैं। 

Tulsi Plant Care Tips For Summer: गर्मी में ऐसे करें तुलसी के पौधे का  देखभाल, तेज

1. सही जगह पर रखें पौधा
तुलसी के पौधे को सूरज की रोशनी पसंद होती है, लेकिन गर्मियों में बहुत ज्यादा तेज धूप इसे नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां सुबह की हल्की धूप मिले और दोपहर की तेज धूप से बचाव हो। अगर तुलसी का पौधा खुले में रखा है, तो शेड (छाया) या ग्रीन नेट का उपयोग करें। पौधे को बालकनी या खिड़की के पास रखें। जहां उसे हल्की धूप और ताजी हवा मिलती रहे। 

2. सही क्वांटिटी में पानी दें
गर्मी के दिनों में तुलसी के पौधे को पानी की जरूरत ज्यादा होती है, लेकिन बहुत ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। इसलिए सुबह और शाम को दिन में दो बार पानी दें। दोपहर में पानी देने से बचें, क्योंकि गर्म मिट्टी में पानी डालने से जड़ें खराब हो सकती हैं। इसके अलावा गमले की मिट्टी चेक करें। गर मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी डालें। तुलसी के पत्तों पर हल्का स्प्रे करें, इससे पत्तियां हरी और ताजी रहेंगी। 

3. सही मिट्टी का इस्तेमाल करें
तुलसी के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए फरटाइल और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी चाहिए। ऐसे में मिट्टी में गोबर की खाद, ऑर्गेनिक खाद और रेत मिलाकर हल्की और फरटाइल बनाएं। हर 15 दिन में तुलसी के गमले में खाद डालें, ताकि पौधे को जरूरी पोषण मिलता रहे।मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग (पत्तों या सूखी घास की परत से ढ़कना) करें। 

गर्मी के मौसम में सूख जाता है तुलसी पौधा, अपनाएं यह उपाय, पूरे साल रहेगा हरा -भरा - tulsi leaves care tips in summers season how to take care of tusli  plant during

4. तेज गर्मी में तुलसी के पत्ते तोड़ने से बचें
गर्मियों में तुलसी का पौधा पहले से ही तनाव में होता है, ऐसे में अगर आप इसके ज्यादा पत्ते तोड़ेंगे, तो पौधा कमजोर हो सकता है। बहुत ज्यादा पत्तियां न तोड़ें, इससे पौधे को रिकवर होने का समय मिलेगा। केवल जरूरत के मुताबिक ही तुलसी के पत्ते तोड़ें। नई कोमल पत्तियों को तोड़ने की बजाय पुरानी पत्तियों का इस्तेमाल करें। 

Share this story