दिल्ली के काेचिंग सेंटर हादसे में छात्र-छात्राओं की मौत का मामला लोकसभा में गूंजा

WhatsApp Channel Join Now

दिल्ली के काेचिंग सेंटर हादसे में छात्र-छात्राओं की मौत का मामला लोकसभा में गूंजा

- बांसुरी स्वराज ने की गृह मंत्रालय से जांच समिति के गठन की मांग 

नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के राजेन्द्र नगर एक कोचिंग सेंटर में हुए जलभराव में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत का मामला सदस्यों ने सोमवार को लोकसभा में उठाया। उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की। 
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बांसुरी स्वराज ने शून्यकाल शुरू होते ही कोचिंग सेंटर में इन छात्र-छात्राओं की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की जांच कराने के लिए गृह मंत्रालय से जांच समिति के गठन की मांग की।

बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की नाकामी और असफल सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि वे छात्र-छात्राएं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई।

उन्होंने कहा कि एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले दो सालों से एमसीडी आम आदमी पार्टी के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है। उन्होंने गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध किया।

बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया कि ये दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही का परिणाम है। उन्हाेंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पिछले दो वर्षों से नगर निगम पर भी उन्हीं का शासन है फिर भी जल निकासी की प्रणाली में कोई सुधार नहीं किया गया।

बांसुरी स्वराज के अलावा कुछ अन्य सदस्यों ने भी इस मुद्दे पर सदन में आवाज उठाई। इनमें कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर घटना है। इसमें नियमों की अनदेखी की गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।
 
निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मानकों के अनुरूप कोचिंग सेंटर का नहीं होना, काफी गंभीर है।
 
सपा के अखिलेश यादव ने कहा कि इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है, यह सरकार को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, क्या दिल्ली में भी सरकार ऐसा करेगी।
 
 


हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story