सीबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार सिंह को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामला मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के गोरखपुर शाखा का है।
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि आरोपित शाखा प्रबंधक ने 1 लाख 64 हजार रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड लोन देने की एवज में 8 हजार रुपये की घूस की मांग की है। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने आरोपित शाखा प्रबंधक को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।