फुलबाड़ी बॉर्डर से बांग्लादेश लौट रहे बांग्लादेशी नागरिक

WhatsApp Channel Join Now
फुलबाड़ी बॉर्डर से बांग्लादेश लौट रहे बांग्लादेशी नागरिक


जलपाईगुड़ी, 06 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंसा जारी है। बांग्लादेश में स्थिति गंभीर होने के कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फुलबाड़ी सीमा पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बीएसएफ 'हाई अलर्ट' पर है। इधर कड़ी सुरक्षा के बीच बांग्लादेश से विभिन्न कारणों से भारत आये बंगलदेश नागरिक मंगलवार को फुलबाड़ी बॉर्डर से अपने देश लौट रहे है। इस दौरान कइयों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'हमारे देश के लिए दुआ करें' जबकि कइयों में भय देखा गया। भारत से इलाज कराने आई बांग्लादेश के निलफामारी जिले के डोमार की रहने वाली शबनम अख्तर ने कहा हमारे देश के लिए दुआ करें'। जबकि निलफामारी जिले के डोमार निवासी निखत अख्तर डरी और सहमी रो पड़ी।

उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे बच्चे को घर पर छोड़कर इलाज के लिए शुक्रवार को भारत में आई थी। उस वक्त स्थिति सामान्य थी। मैं आज घर लौट रहा हूं लेकिन बांग्लादेश में मोबाइल सेवाएं बंद होने के कारण अपने छोटे बेटे के साथ संपर्क नहीं कर पा रही है। जिससे वे काफी चिंतित हूं। वहीं, पंचागढ़ निवासी मोहम्मद अब्दुल हन्नान शेख ने कहा कि देश में जल्द ही शांति लौटेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार / गंगा / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story