कोलकाता से लापता बांग्लादेशी नागरिक का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं

कोलकाता से लापता बांग्लादेशी नागरिक का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं
WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता से लापता बांग्लादेशी नागरिक का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं


कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। कोलकाता के एक होटल से लापता हुए एक बांग्लादेशी नागरिक का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इलाज के लिए भारत आया बांग्लादेशी व्यक्ति कोलकाता के एक होटल से लापता होने के तीन दिन बाद भी अभी तक नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के पबना जिले के पबना सदर उपजिला के हेमायतपुर निवासी मोहम्मद दिलवर हुसैन (23) को आखिरी बार बुधवार को देखा गया था। उन्होंने बताया कि उसके परिवार ने पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, सीसीटीवी फुटेज में वह मैदान इलाके में आराम से घूमता हुआ दिखाई दे रहा था। उसके बाद उसे नहीं देखा जा सका। हम हर जगह उसकी तलाश कर रहे हैं। आस-पास के शहरों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हुसैन अपने परिवार के साथ पिछले सप्ताह कोलकाता आया था।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story