बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारीः सद्गुरु जग्गी वासुदेव

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारीः सद्गुरु जग्गी वासुदेव


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से बेहद आहत हैं। उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेश का आंतरिक मसला नहीं है। उन्होंने आगाह किया है कि इस अत्याचार के खिलाफ भारत को खड़ा होना होगा।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने एक्स हैंडल पर देश और देशवासियों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है कि अपने पड़ोस में अल्पसंख्यकों (हिन्दुओं) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो भारत को 'महा-भारत' बनाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारे राष्ट्र का हिस्सा था। वह दुर्भाग्य से पड़ोस बन गया। वहां रह रहे हिंदू अत्याचार सह रहे हैं। हमें समझना होगा कि वास्तव में वह इसी राष्ट्र के और भारतीय सभ्यता के हैं। उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story