बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की
नई दिल्ली, 9 जून (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को भारत रत्न एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद थीं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एनडीए के नेता नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली में हैं। मोदी आज शाम को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस और सेशल्स के नेता भी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा ये नेता राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।