पखवाड़े भर में दूसरी बार भारत आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर वह यहां पहुंची हैं।
विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब वह भारत दौरे पर आई हैं।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश भारत का एक प्रमुख साझेदार और भरोसेमंद पड़ोसी है। यह यात्रा इस प्रतिष्ठित द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा देगी।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री विगत 09 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी नई दिल्ली आई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।