बांग्लादेश में हुए हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हुए हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी


किशनगंज,06अगस्त(हि.स.)। बांग्लादेश में हुए हिंसा बाद भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड पर हैं। जवान सीमा पर मुस्तैदी से डटे हैं।

बीएसएफ 24 घंटे सीमा पर सतर्कता बरत रही है। सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। बीएसएफ के वरीय अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंचकर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। साथ ही सीमा पर लगातार निगरानी बरती जा रही है।

बीएसएफ के वरीय अधिकारी सीमा पर पहुंचकर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुए हिंसा के बाद सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शेख हसीना बांग्लादेश से देर शाम भारत पहुंच चुकी है जहां से लंदन जाने की संभावना जताई जा रही थी। जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है।

बीएसएफ के अधिकारी देर रात से ही बॉर्डर पर पहुंच कर सीमा के हालात का जायजा ले रहे है। बताया जाता है की बीएसएफ के अधिकारियों से लेकर जवानों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। वही भारत-बांग्लादेश सीमा किशनगंज जिला मुख्यालय से बिलकुल करीब है। जिले की सीमा से बंगाल की सीमा लगती है। उसके ठीक बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा लगती है। ऐसे में यह क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे लेकर स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अपनी ओर से एहतियातन सतर्कता बरत रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story