बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों के खिलाफ सनातनी जागरण जोट ने उठाई आवाज
कोलकाता, 30 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और हमलों को लेकर बांग्लादेश समन्वित सनातनी जागरण जोट ने हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर खतरे को लेकर शनिवार को गहरी चिंता व्यक्त की है।
सनातनी जागरण जोट ने आज जारी अपने एक महत्वपूर्ण बयान में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और हमलों को लेकर कहा कि हाल के दिनों में बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू मंदिरों और उनके नेताओं पर सुनियोजित हमले किए गए हैं। खासतौर पर चटगांव के श्रीरामपुर स्थित एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ और धर्मगुरु प्रीतम चंद्र बापु को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया जाना, हिंदू समुदाय के लिए अपमानजनक है। यह घटना 25 नवंबर 2024 को हुई, जब बापु पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
जाेट ने अपने बयान में बांग्लादेश सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। सनातनी जागरण जोट का कहना है कि सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है। इन घटनाओं के माध्यम से हिंदू समुदाय को जान-बूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
बांग्लादेश समन्वित सनातनी जागरण जोट का कहना है कि अगर इन हमलों पर रोक नहीं लगाई गई तो देश का सामाजिक और धार्मिक ताना-बाना टूट सकता है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील-जोट ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह हिंदू समुदाय पर इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाए। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवाधिकार संगठनों को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। बयान में हिंदू, बौद्ध, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों से अपील की गई है कि वे एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।