सनातन का विरोध करने वाले सनातन के कभी नहीं हो सकते : ब्रजेश पाठक
बलिया, 10 मई (हि. स.)। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय का बिना नाम लिए कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले लोग सनातन के कभी नहीं हो सकते।
कहा कि हमारे धर्म-ध्वजा का विरोध करने वाले सनातन के कभी नहीं हो सकते। नीरज शेखर के नामांकन सभा में जुटी भीड़ देख गदगद ब्रजेश पाठक ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें। सपा को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि ऱाम मन्दिर का विरोध करने वाले कहते थे कि इसका डिजाइन खराब है। बलिया वह भूमि है जहां हर गांव में डीह बाबा हैं। हम तो वो हैं जो पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख दिया जाए तो उसे भी डीह बाबा मानकर पूजते हैं। परिवार का हर धार्मिक अनुष्ठान वहीं होता है। सपा कांग्रेस के लोग अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों के बारे में एक बार भी नहीं बोलते। वे जानते हैं कि सनातन धर्म के लोग सहिष्णु हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नीरज शेखर पुराने साथी हैं। जन सैलाब देख कर लग रहा है कि जाति धर्म से ऊपर उठकर यहां के लोग भाजपा के समर्थन में हैं। बलिया कोई साधारण धरती नहीं है। भारत की तस्वीर को देखना है तो बलिया के टेस्ट को नापो। बलिया ने दिखाया है कि देश में मोदी की सुनामी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।