मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करेंः बालकनाथ

मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करेंः बालकनाथ
WhatsApp Channel Join Now
मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करेंः बालकनाथ


जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी को लेकर जारी तरह-तरह के कयासों के बीच नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ ने एक ट्वीट कर अपने को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से अलग कर लिया है।

बालकनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story