बालाघाट प्लेन क्रैशः गुजरात की महिला ट्रेनी पायलट का शव परिजनों को सौंपा



बालाघाट प्लेन क्रैशः गुजरात की महिला ट्रेनी पायलट का शव परिजनों को सौंपा


- पोस्टमार्टम और कागजी कार्रवाई के बाद शव लेकर परिजन गुजरात के लिए रवाना

बालाघाट, 19 मार्च (हि.स.)। मप्र के बालाघाट जिले में किरनापुर के भक्कूटोला के जंगल में शनिवार को एयरक्राफ्ट हादसे में जान गंवाने वालीं 19 वर्षीय महिला ट्रेनी पायलट व्रूशंका माहेश्वरी का शव रविवार शाम चार बजे परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन शव लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं। प्रशिक्षक पायलट 24 वर्षीय मोहित ठाकुर का शव सुरक्षित रखा गया है, क्योंकि उनके परिजन फिलहाल बालाघाट नहीं पहुंच पाए हैं।

ट्रेनी पायलट व्रूशंका माहेश्वरी गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम में मकान क्रमांक-64 में रहती थी। उनके परिजन रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लांजी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतका के मामा निशांत, चाचा वंदन माहेश्वरी और फूफा संतोष ट्रेनी पायलट व्रूशंका माहेश्वरी का शव लेने पहुंचे थे। पोस्टमार्टम और कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद वे शव लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए।

लांजी के ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. प्रदीप गेड़ाम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश निवासी प्रशिक्षक पायलट मोहित ठाकुर के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन अब तक शव लेने के लिए उनके परिवार से यहां कोई नहीं पहुंचा है। संभावना है कि मृतक मोहित के परिजन सोमवार को लांजी पहुंचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story