मप्रः बालाघाट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 14 लाख का इनामी नक्सली

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बालाघाट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 14 लाख का इनामी नक्सली


बालाघाट, 8 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हट्टा थाना क्षेत्र के कोठियाटोला में सोमवार तड़के पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने 14 लाख के इनामी नक्सली उकास सोहन को मार गिराया। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि हट्टा थाना नातृगत कोठियाटोला सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एक्सचेंज ऑफ फायर में 14 लाख का इनामी नक्सली को सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर कर दिया है। मृतक की पहचान उकास सोहन के रूप में हुई है। वह बस्तर बीजापुर का रहने वाला था। क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है। घटना के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story