इंफाल : बेली ब्रिज ढहने से नदी में गिरा ट्रक, चालक लापता
इंफाल, 30 जून (हि.स.)। मणिपुर में इंफाल नदी पर स्थित बेली ब्रिज रविवार को अचानक ढह गया। इस दौरान पुल पार कर रहा लकड़ी से लदा ट्रक भी नदी में गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन ट्रक चालक अभी लापता है। पुलिस बचाव अभियान चला रही है। इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है।
जानकारी के अनुसार इंफाल नदी पर बना यह बेली ब्रिज इंफाल पश्चिम जिले के मुटुम फिबौ और थौबल जिले के इरोंग खुनौ खुल को जोड़ता है। आज लकड़ी से लदा एक ट्रक पुल से नदी को पार कर रहा था, तभी पुल ढह गया और ट्रक नदी में गिर गया। बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल से तीन लोगों को बचा लिया है। ट्रक का चालक अभी लापता है। लापता चालक को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नदी पर बने पुल के ढह जाने से सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। विभागीय अधिकारी पुल ढहने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।