बहराइच हिंसा में क्षेत्राधिकारी रुपेंद्र गौड़ हटाए गए, रवी खोखर को मिला चार्ज

WhatsApp Channel Join Now
बहराइच हिंसा में क्षेत्राधिकारी रुपेंद्र गौड़ हटाए गए, रवी खोखर को मिला चार्ज

- चार दिन से इंटरनेट सेवा निलंबित, कराेड़ाें का व्यापार प्रभावित

- आज आधी रात से बहाल होगी इंटरनेट सेवा

बहराइच, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हालात ​अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। शासन ने इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में महसी पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र गौड़ को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर रामपुर के सीओ रवी खोखर को चार्ज सौंपा गया है। इससे पहले चौकी इंचार्ज महसी और एसओ हरदी को निलंबित किया गया था। पता चला है कि सीओ महसी रूपेंद्र गौड़ के भी निलंबन की तैयारी चल रही है।

महाराजगंज में रविवार को देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की संप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस अब उपद्रवियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है। इस हिंसा से जुड़े अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है। प्रभावित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारी दो शिफ्टों में चौबीस घंटे पल-पल की निगरानी कर रहे हैं। इन इलाकों को नौ सेक्टर में बांटा गया है, जहां पुलिस और जिला प्रशासन के लोग गश्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अधिकारियों से जिले की ताजा स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं। पुलिस अराजक तत्वों पर शिकंजा कस रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवी चिह्नित किये जा रहे हैं। अभी तक जो उपद्रवी पकड़े गये हैं, उनकी आपराधिक हिस्ट्री और मुकदमों की डिटेल जुटाई जा रही है।

आधी रात से बहाल होगी इंटरनेट सेवा

जनपद में संप्रदायिक हिंसा के बाद हालात ​इतने बिगड़ गये थे कि इंटरनेट सेवा को भी निलंबित करना पड़ा। इंटरनेट न होने की वजह से लोगों का खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ कारोबारियों का कहना है कि इंटरनेट सेवा न होने से इस त्योहारी सीजन के कारण व्यापार में उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन से बातचीत में पता चला है कि आज (बुधवार) रात 11 बजकर 59 मिनट पर इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story