ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कल राष्ट्रपति मुर्मू के नाम से होगी बदरीनाथ में पूजा : सतपाल महाराज

WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कल राष्ट्रपति मुर्मू के नाम से होगी बदरीनाथ में पूजा : सतपाल महाराज


देहरादून, 7 मई (हि.स.)। प्रदेश के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को इस सफलता पर भगवान बदरीनाथ में सेना की सुप्रीम कमांडर और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से पूजा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की इस बहादुरी और कौशल की कहानी ने देश को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी तीनों सेनाएं त्रिशूल हैं, जिसने दुश्मन के घर में घूसकर उसे पहलगाम हमले का माकूल जवाब दिया है। महाराज ने कहा कि पहले त्रेतायुग में हनुमान जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मन को घर में घूसकर मारा और अब बालाकोट के बाद एक बार पुनः भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर सीमा पार बैठे आतंकवादियों के ठिकानों को चुन-चुन कर तबाह किया है। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं की सूझबूझ और पराक्रम से आज देश स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story