राजस्थान से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता

राजस्थान से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता


जयपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए अलवर के भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बालकनाथ ने गुरुवार को अपना इस्तीफा नई दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपा। मुख्यमंत्री पद के लिए बाबा बालकनाथ का नाम भी चर्चा में है।

बाबा बालकनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ स्पीकर से मुलाकात की और फिर अपना इस्तीफा सौंपा। एक दिन पहले यानी बुधवार को भाजपा के 10 सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

महंत बालकनाथ योगी भाजपा के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं और उनका पहनावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही तरह भगवा है। राजस्थान में लोग उन्हें योगी कहकर भी बुलाते हैं। अलवर और आसपास के इलाकों में बालकनाथ की अच्छी पकड़ मानी जाती है। यही वजह है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story