बी.एल. संतोष ने दिया 'मैं, मेरा और तीन परिवार' की वोटिंग से जीत मंत्र
–बी.एल. संतोष ने कुशीनगर में की प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
कुशीनगर, 28 जून(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने कुशीनगर लोकसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में अगले 72 घण्टों के प्लान पर बिंदुवार चर्चा की और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क व मतदान के दिन बूथ पर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यकर्ता 'मैं, मेरा परिवार और अन्य तीन परिवार' का शत प्रतिशत मतदान करवाने की जिम्मेवारी लें।
उन्होंने मंगलवार को देर शाम कसया में जनप्रतिनिधि, विस्तारक और प्रवासी कार्यकर्ता के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया और बूथ मैनेजमेंट के तरीकों को बताया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को उन्होंने मोदी सरकार के विकास कार्यों के साथ-साथ विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के गुर भी सिखाए। उन्होंने कहा अबकी बार 400 सिर्फ नारा नहीं है बल्कि हर भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य है। इसे हासिल करने के लिए रामलला का आशीर्वाद और मोदी का कुशल नेतृत्व हमारे साथ है।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत जितना अधिक होगा, भाजपा की जीत का अंतर भी उतना अधिक होगा। कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की अवधारणा पर कार्य करती है। जनता द्वारा बार-बार नकारे गए कुछ लोग आज चुनाव में जातिवाद का जहर फैला रहे हैं। लेकिन आप लोग आश्वस्त रहिए कोई भी डूबते हुए नाव की सवारी नहीं करता है। जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। सभी जाति धर्म के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुके हैं।
जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बैठक की अध्यक्षता की और आभार व्यक्त किया तथा संचालन लोकसभा प्रवासी प्रमुख प्रवीण गुंजन ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा, राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ समीर सिंह,जिला प्रभारी शकुंतला चौहान, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।