ईडी की जांच में शामिल हुए एचसीए के पूर्व अध्यक्ष अज़हरुद्दीन
हैदराबाद, 8 अक्टूबर (हि.स.)। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहम्मद अज़हरुद्दीन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सुनवाई में आज सुबह शामिल हुए।
ईडी ने हाल ही में एचसीए में अनियमितता के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया था। मंगलवार को वे जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय के हैदराबाद स्थित कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर अज़हरुद्दीन ने कहा कि उन पर लगे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
गौरतलब है कि हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में जेनरेटर, फायर इंजन और अन्य उपकरणों की खरीद के मामले में 20 करोड़ रुपये की अनियमितता के आरोप लगे हैं। इसी पृष्ठभूमि में प्रवर्तन निदेशालय ने अज़हरुद्दीन को नोटिस जारी कर जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।