सिद्ध चिकित्सा की जागरूकता के लिए दिल्ली से कन्याकुमारी तक निकाली जाएगी बाइकर्स रैली
- बुधवार को आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई बाइकर्स रैली को दिखाएंगे हरी झंडी
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति सिद्ध के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से बुधवार को दिल्ली से कन्याकुमारी तक बाइकर्स रैली रवाना की जाएगी। बुधवार को आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्र भाई बाइकर्स रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
आयुष मंत्रालय के मुताबिक बाइकर्स रैली 3333 किलोमीटर तक का सफल तय करेगी। यह 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 21 शहरों से हो कर गुजरेगी। इस रैली में राइडर्स डॉक्टर, वैज्ञानिक और फैकल्टी होंगे। इनके साथ एक तकनीकी टीम भी जाएगी, जो इनका मार्गदर्शन करेगी। अभियान का उद्देश्य सिद्ध स्वास्थ्य देखभाल के समग्र दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार के साथ सिद्ध चिकित्सा प्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में जागरूकता कार्यक्रम, जन प्रतिनिधियों, सरकारी गणमान्य व्यक्तियों आदि के साथ मुलाकात और अभिवादन सत्र शामिल हैं, जिसमें 20 बाइकर्स और 2 स्टैंडबाय बाइकर्स शामिल होंगे। राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान की निदेशक डॉ. आर मीना कुमारी ने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य सिद्ध चिकित्सा प्रणाली के संदेश को बढ़ावा देना है। सिद्ध प्रणाली में शिक्षा और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं, अनुसंधान और दवाओं के निर्माण के लिए एक बढ़ता संस्थागत नेटवर्क है। सिद्ध के लिए राष्ट्रीय संस्थान और अनुसंधान परिषद की स्थापना ने स्नातकोत्तर शिक्षा और अनुसंधान में गुणवत्ता मानकों के विकास प्रक्रिया को गति दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।