आयुष क्षेत्र में पीसीआईएमएंडएच को मिला भारतीय मानक ब्यूरो एकीकृत प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्र

WhatsApp Channel Join Now
आयुष क्षेत्र में पीसीआईएमएंडएच को मिला भारतीय मानक ब्यूरो एकीकृत प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्र


नई दिल्ली, 4 सितंबर (हि.स.)।भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग (पीसीआईएमएंडएच) को बुधवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आयुष मंत्रालय के तहत आने वाला भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) से प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि आयुष क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह प्रमाणन वैश्विक स्तर पर पहचान बढ़ाने और भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करती है।

पीसीआईएमएंडएच के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह ने कहा कि यह प्रमाणन प्रणाली पीसीआईएमएंडएच को परिचालन दक्षता बढ़ाने में मदद करेगी और वैश्विक गुणवत्ता मानकों को पूरा करने में भी मदद करेगी। ये प्रमाणन न केवल पीसीआईएमएंडएच की परिचालन दक्षता को बढ़ाते हैं बल्कि आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी में उच्च मानकों को बढ़ावा देने के आयुष मंत्रालय के मिशन की भी सहायता करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story