आयुष मंत्रालय ने सफाई अभियान में कबाड़ बेचकर कमाये 7 लाख 35 हजार रुपये

WhatsApp Channel Join Now
आयुष मंत्रालय ने सफाई अभियान में कबाड़ बेचकर कमाये 7 लाख 35 हजार रुपये


नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। आयुष मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के तहत देशभर में कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया। इससे कबाड़ बेचकर 7 लाख 35 हजार रुपये का राजस्व कमाया। अभियान में 1365 वर्ग फुट कार्यालय क्षेत्र खाली किया गया, 658 जन शिकायतें और 59 अपीलों का निस्तारण किया। साथ ही 101 पुरानी फाइलें हटाई गईं।

मंत्रालय के मुताबिक 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चले इस अभियान का मकसद प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाना, रिकॉर्ड प्रबंधन सुधारना और सरकारी कार्यालयों में स्थायी स्वच्छता सुनिश्चित करना था। सांसदों से प्राप्त 2 समस्याओं का भी समाधान किया गया। देशभर के आयुष संस्थानों में 68 सफाई अभियान चलाए गए, जिनमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। आयुष मंत्रालय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने आयुष भवन समेत कई प्रमुख कार्यालयों में भाग लेकर सफाई गतिविधियों का नेतृत्व किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story