अयोध्या के कारसेवकपुरम् में विहिप की पांच दिवसीय बैठक शनिवार से
अयोध्या, 23 फरवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय प्रन्यासी मंडल और केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक 24 से 28 फरवरी तक यहां के कारसेवकपुरम् में होगी। देशभर से करीब 400 प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
विहिप के मुताबिक विहिप संरक्षक दिनेशचंद्र, अध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह, कार्याध्यक्ष अलोक कुमार, उपाध्यक्ष चम्पत राय, संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडेय, महामंत्री मिलिंद परांडे, सयुंक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, डॉ. सुरेंद्र जैन, स्वामी विज्ञानानंद, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, सोहन सोलंकी समेत प्रमुख पदाधिकारी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
बैठक के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।