राम जन्मभूमि के श्रीगणेश मन्दिर पर शिखर कलश और ध्वज दंड स्थापित
Apr 30, 2025, 15:12 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
अयोध्या, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। बुधवार अक्षय तृतीया तिथि पर श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित श्रीगणेश मन्दिर पर पूजा अर्चना के साथ शिखर कलश और ध्वज दंड स्थापित किया गया। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने पूजन किया। इस अवसर पर ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र, व्यवस्था प्रबंधक गोपाल राव सहित निर्माण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

