रामजन्मभूमि मन्दिर के शिखर की प्रथम शिला पूजी गई, चार माह में कार्य पूर्ण होगा

WhatsApp Channel Join Now
रामजन्मभूमि मन्दिर के शिखर की प्रथम शिला पूजी गई, चार माह में कार्य पूर्ण होगा


अयोध्या, 3 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के शिखर पर लगने वाली प्रथम शिला का पूजन किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। उनका कहना है कि चार महीने में शिखर का निर्माण पूरा हो जाएगा।

ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने नवरात्र के पहले दिन शिला पूजन किया। यह शिखर में लगने वाली पहली शिला है। पत्रकारों से बातचीत में नृपेन्द्र मिश्र ने कहा कि शिखर समेत सभी चल रहे निर्माण कार्य चार महीने में पूरे हो जाएंगे। तीन दिन की समीक्षा बैठक में सारी चर्चा हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story