अयोध्या : राम मंदिर की सुरक्षा परखने पहुंची एनएसजी की टीम
अयोध्या, 17 जुलाई (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को लगाने की तैयारी हो रही है। बुधवार को एनएसजी टीम अयोध्या पहुंची।मन्दिर निर्माण के बाद से आतंकी खतरे को देखते हुए रामनगरी को एनएसजी का हब बनाने की तैयारी है। यहां एनएसजी की टुकड़ी स्थायी रूप से तैनात की जाएगी। एनएसजी की एक टुकड़ी चार दिनों तक अयोध्या में रहकर राम जन्मभूमि व आस-पास की सुरक्षा परख रहीं हैं। यह टीम अयोध्या में 20 जुलाई तक रहेगी।
आज से टीम पूरे राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा की समीक्षा कर रही हैं। यदि आतंकी हमले होते हैं तो उससे कैसे निपटा जा सकता है, इसको लेकर अधिकारियों के साथ टीम मंथन किया।एनएसजी का कार्यालय बनाने के लिए जगह, उसकी क्षेत्र, कितने जवान की जरूरत होगी आदि पर चर्चा हो रही हैं। अभी श्रीराम जन्मभूमि परिसर और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ के हाथों है। मंदिर परिसर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा पंकज पाण्डेय भी टीम के साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।