अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 20 महीने में पूर्ण हुआ : ज्योतिरादित्य सिंधिया

अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 20 महीने में पूर्ण हुआ : ज्योतिरादित्य सिंधिया
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा 20 महीने में पूर्ण हुआ : ज्योतिरादित्य सिंधिया


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि अयोध्या के एयरपोर्ट का निर्माण कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत रुचि के साथ कंधे से कंधे मिलाकर हमारे साथ कार्य किया है। उन्होंने रिकार्ड टाइम में जमीन आवंटित की। इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार काे धन्यवाद देता हूं।

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में सिंधिया ने कहा कि उसी समय चर्चा के दौरान हमने आश्वस्त किया था कि हम रिकार्ड टाइम में एयरपोर्ट स्थापित कर देंगे। हमने 20 माह में एयरपोर्ट स्थापित कर दिया, जो देश में एक रिकार्ड है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

Share this story