आकाश अंबानी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में किए रामलला के दर्शन

आकाश अंबानी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में किए रामलला के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
आकाश अंबानी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में किए रामलला के दर्शन




अयोध्या, 30 अप्रैल (हि.स.)। रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आकाश अंबानी ने मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के दर्शन पूजन किए। आकाश अंबानी का चार्टर प्लेन महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जिसके बाद एयरपोर्ट से वे सीधे रामनगरी के लिए रवाना हुए, जहां वीआईपी गेट से जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया। यहा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने उनका स्वागत किया।

रामलला के दर्शन पूजन के बाद वह लखनऊ रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आकाश अंबानी लखनऊ में होने वाले आईपीएल देखने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story