बांग्लादेश में चुनाव के समय हर बार हिंदुओं पर होता है अत्याचार : आलोक कुमार
- जहां महर्षि वाल्मीकि हैं, वहीं भगवान राम हैं : विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमा
अयोध्या, 10 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जब-जब चुनाव होते हैं तब-तब हिंदुओं पर अत्याचार होता है। ऐसे में बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के लिए जहां भी हिंदू हो, वहां पर विरोध दर्ज कराएं ताकि वहां पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को रोका जा सके। हालांकि इस बार इसके विरोध में भारत के प्रत्येक जिले के साथ विश्व की 100 से अधिक राजधानियों में प्रदर्शन किए गए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनता दिख रहा है।
मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की राजनीति पर कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई कानूनी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से एजेंसियों को धमकाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
दिल्ली से आए वाल्मीकि समाज के लोगों ने किए रामलला के दर्शन
श्री राम जन्मभूमि परिसर के मुख्य द्वार जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य की 776वीं जन्म जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ एवं पूजन-अर्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में दिल्ली से आए वाल्मीकि समाज के 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने राम मंदिर ट्रस्ट सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, ट्रस्ट सदस्य महंत दिनेन्द्र दास, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया। इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे आलोक कुमार ने वाल्मीकि समाज के दर्शन पूजन पर कहा कि जहां महर्षि वाल्मीकि हैं, वहीं भगवान राम हैं, क्योंकि गुरु के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है।
मुख्य द्वार पर वाल्मीकि समाज के लोगों का अयोध्या के संघ कार्यकर्ताओं और विहिप कार्यकर्ताओं, बहनों ने चंदन, फूल, मालाओं से स्वागत किया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

