मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में बैठकर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

WhatsApp Channel Join Now
मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में बैठकर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


- राम लला का दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन

अयोध्या, 9 नवम्बर (हि.स.)। कैबिनेट के मंत्रियों के साथ इलेक्ट्रिक बस में बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। यहां दर्शन पूजन के साथ ही राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे।

11 नवम्बर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या में आ चुकी है। मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी लगभग 12 बजे के बाद अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे।

उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट की बैठ की सिलसिला शुरू किए। वर्ष 2019 में कुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी। तब मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने संगम में पुण्य स्नान भी किया था। इसके अलावा काशी में भी कैबिनेट की बैठक संपन्न हो चुकी है। इसी कड़ी में अब भगवान श्रीरामलला की जन्मभूमि अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक होगी।

कैबिनेट बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी बैठक की समाप्ति के बाद रामकथा पार्क में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय

/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story