पखवाड़े भर में तीसरी बार अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा

पखवाड़े भर में तीसरी बार अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
पखवाड़े भर में तीसरी बार अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा


पखवाड़े भर में तीसरी बार अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, राम मंदिर निर्माण का लिया जायजा






अयोध्या, 24 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।

अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने रामलला की पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना। यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी दी।

विगत 15 दिनों में तीसरी बार है जब मुख्यमंत्री ने रामलला एवं हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इससे पहले मुख्यमंत्री 9 नवंबर को कैबिनेट बैठक में शामिल होने अयोध्या आए थे, तब मंत्रियों के साथ उन्होंने दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन किया था। इसके बाद 11 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story