रामलला का साक्षात दर्शन करने का मिला सौभाग्य : मणिपुर राज्यपाल अनुसुइया

रामलला का साक्षात दर्शन करने का मिला सौभाग्य : मणिपुर राज्यपाल अनुसुइया
WhatsApp Channel Join Now
रामलला का साक्षात दर्शन करने का मिला सौभाग्य : मणिपुर राज्यपाल अनुसुइया




अयोध्या, 12 मई (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला का रविवार को मणिपुर राज्यपाल अनुसुइया ने दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आई हूं, मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं एक बार अयोध्या जरूर जाऊं और प्रभु रामलला का साक्षात दर्शन करूं, यह सौभाग्य आज मुझे मिला है। मैं रामलला से यही प्रार्थना करती हूं कि देश में सुख शांति बनी रहे और सद्भावना की भावना बनी रहे।

इससे पहले उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल अनुसुइया ने मणिपुर में शांति बहाली के लिए रामलला से प्रार्थना की। राज्यपाल अनुसुइया ने कहा कि मणिपुर में अब काफी शांति हुई है, लोगों में फिर से एक भाईचारा स्थापित हो, जो कुछ दिनों से वहां पर हिंसा हो रही थी। वहां पर लोग एक दूसरे के प्रति सद्भावना और प्रेम के साथ रहे और मेरा मणिपुर प्रदेश फिर से विकास की ओर आगे बढ़े यही मैं भगवान राम से प्रार्थना करती हूं। अनुसुइया ने कहा कि मेरा मणिपुर और पूरा नॉर्थ ईस्ट बहुत खूबसूरत है और मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती भी थी कि मैं वहां की गवर्नर हूं, वहां मैं जो कुछ भी कर सकी लोगों की जो मदद शांति स्थापित करने में सारे लोगों का सहयोग मुझे मिला। मेरे मणिपुर में सुख शांति और लोगों में एक- दूसरे के प्रति एक सद्भावना के बनी रहे, यही मेरी प्रभु राम से प्रार्थना है।

हिन्दुस्थान समाचार/पवन/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story