ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने की डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने की डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात


नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में भारत में उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। 2025 में लॉन्च होने वाले भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए अर्थ स्टेशन ट्रैकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सराहना करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान और जैव प्रौद्योगिकी सहित क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की गुंजाइश है।

उन्होंने एग्रीटेक, अरोमा मिशन और लैवेंडर की खेती सहित स्टार्टअप्स में उद्योग में आस्ट्रेलिया की रुचि की पेशकश की। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को संबोधित करने में अग्रणी बनकर उभरा है, जैसा कि जी20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की थी। उन्होंने कहा, भारत की पहल पर जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की स्थापना की गई थी और भारत स्वच्छ ऊर्जा और सेमीकंडक्टर्स में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है।

डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर, भारत ने अपने वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाई और अब हमारे जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) एक थिंकटैंक के रूप में काम करेगा, जो उद्योग, शिक्षा जगत, गैर-वैज्ञानिक शिक्षा जगत और सीएसआईआर के संसाधनों को एकत्रित करेगा, साथ ही यह विदेशी सहयोग पर भी निर्णय लेगा।

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने डॉ जितेंद्र सिंह से ऑस्ट्रेलिया-भारत रणनीतिक अनुसंधान कोष (एआईएसआरएफ) के तहत 15वें दौर के प्रस्तावों के शीघ्र समाधान का आग्रह किया। ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अब तक 360 से अधिक परियोजनाओं, फेलोशिप और कार्यशालाओं का समर्थन किया गया है। डॉ जितेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि भारत लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए बैठकों में तेजी लाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story