महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने मुंबई के गेस्ट हाउस से 6 लोगों को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने मुंबई के गेस्ट हाउस से 6 लोगों को गिरफ्तार किया
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने मुंबई के गेस्ट हाउस से 6 लोगों को गिरफ्तार किया


- सभी के पास से 3 बंदूक और 36 जिंदा कारतूस बरामद हुए

मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने बोरीवली में स्थित एलोरा गेस्ट हाउस में बीती रात छापा मारकर 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से 3 बंदूक और 36 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन संदिग्धों की गिरफ्तारी से जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं और हर एंगल से पूछताछ की जा रही है।

एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड को बोरीवली इलाके में स्थित एलोरा गेस्ट हाउस में संदिग्ध बदमाशों के छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर एटीएस की टीम ने बीती रात छापेमारी की। एटीएस की टीम के पहुंचते ही गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया, लेकिन एटीएस ने गेस्ट हाउस में छिपे 6 संदिग्धों के पास से 3 बंदूक और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके बाद एटीएस ने छह संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी बदमाश दिल्ली के हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम भी मुंबई पहुंची है और आगे की छानबीन हर एंगल से की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story