आतिशी के दावे पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा- पूरी तरह स्वस्थ हैं केजरीवाल
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी की ओर से किए गए दावे के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी स्वास्थ्य मानक दुरुस्त हैं। उनका वजन भी 65 किलोग्राम बरकरार है।
आतिशी ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को जब से गिरफ्तार किया गया है तब से उनका स्वास्थ्य और वजन लगातार गिर रहा है। उनका वजन 4.5 किलोग्राम गिर चुका है। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
जेल प्रशासन ने इस दावे का पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जेल में आने के वक्त उनके सभी स्वास्थ्य मानक जांचे गए थे। उन्हें घर का बना हुआ खाना दिया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य मानक ठीक हैं। उनका वजन भी 65 किलोग्राम पर लगातार बना हुआ है।
आतिशी का कहना था कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो पूरा देश ही नहीं भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेगा। जेल प्रशासन का कहना है कि केजरीवाल का शुगर लेवल कम था। उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव होने के कारण वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।